Harsh Thakur Debuts In Bhojpuri Film Rabba Ishq Na Hove

Harsh Thakur Debuts In Bhojpuri Film Rabba Ishq Na Hove

भोजपुरिया पर्दे पर छाने को तैयार हर्ष

आगामी 17 नवंबर को रिलीज हो रही भोजपुरी फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे की हो रही चर्चा के बीच एक नाम ऐसा भी है जिनमे अभिनय की अपार संभावनाओं के कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है । हर्ष ठाकुर नाम का यह बाल कलाकार रब्बा इश्क़ ना होवे में एक दमदार रोल में हैं । फ़िल्म में वह युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू के छोटे भाई मुरारी के रोल में हैं ।

फ़िल्म में उनके कई दृश्य मंझे हुए कलाकारों मनोज सिंह टॉयगर , अवधेश मिश्रा के साथ हैं । हर्ष की तारीफ करते हुए दोनों बताते हैं कि हर्ष के अंदर आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा हुआ है । लखनऊ के मूल निवासी हर्ष नृत्य के साथ साथ कराटे और कुंफू कि भी ट्रेनिंग ले रहे हैं । रब्बा इश्क़ ना होवे के निर्देशक प्रमोद शास्त्री ने बताया की हर्ष में अभिनय की अपार संभावनाएं हैं और इस फ़िल्म के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ जाएगी ।  ——–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.